अररिया/फारबिसगंज-फारबिसगंज के नवनिर्वाचित विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने आज फारबिसगंज नगर में एक रोड शो किया जिसमें वो खुली गाड़ी में सवार होकर नगर के लोगो का अभिवादन किया साथ ही अपने ऐतिहासिक जीत का श्रेय विधानसभा के आम मतदाताओं को दिया । उनके साथ लंबी काफिला भी साथ में था ।
गाजे बाजे के साथ निकले विजय जुलूस में लोगो ने अपने जनप्रिय नेता को माला पहनाकर स्वागत किया ।
वही कार्यकर्तायों ने पटाखा फ़ोड़ के जश्न मनाया ।जगह जगह पर नरेंद्र मोदी,नीतीश कुमार,एनडीए गठबंधन जिंदाबाद के नारे भी लगाये। उनके इस विजय जुलूस में बिमल सिंह,मनोज झा,अंशु कन्नौजिया,रजत सिंह, रघुनंदन साह,रंजन साह,प्रसेनजीत चौधरी, प्रेम केशरी,आयुष कुमार,अश्वनी वर्मा,परमानंद यादव,नीरज निराला,मनोज सोनी,चांदनी सिंह,शिवानी सिंह, नीलिमा साह,नीतू जायसवाल,पप्पू कुमार,अमित निराला,सुनील चौरसिया, बिपिन मेहता,जितेंद्र साह आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता सहित समर्थक मौजूद थे ।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.