Header Ads Widget

अररिया राजद प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जनादेश का सम्मान करते हैं।



न्यूज़ डेस्क अररिया। अररिया जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में जनता जनार्दन ने महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए जो प्यार भरोसा और समर्थन दिया उन सबों को मैं राजद परिवार की ओर से सलाम करता हूं प्रणाम करता हूं आभार व्यक्त करता हूँ।

चुनाव के परिणाम कई तरह के परिस्थितियों पर निर्भर हैं लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के समर्पित जमीनी कार्यकर्ताओं ने बिना रुपए पैसे लिए अपना चुनाव समझकर जो संघर्ष किया वह प्रशंसनीय और उत्साहजनक है आप सबों का बहुत बहुत आभार 

बहुत विनम्रता पूर्वक हम जिले में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हैं एवं जनादेश को ससम्मान शिरोधार्य करते हैं
साथ ही चाहते हैं कि ऐसे चुनाव परिणाम की जिम्मेदारी लेते हुए राजद जिला अध्यक्ष महोदय तत्काल राजद जिला कार्यसमिति को भंग करने की घोषणा करें और हम सबों का त्यागपत्र प्रदेश कार्यालय को संप्रेषित करें क्योंकि हार के प्रमुख कारणों में एक कारण संगठन की शिथिलता अकर्मण्यता भी है

चुनाव कवरेज में आप तमाम मीडिया कर्मियों ने महागठबंधन उम्मीदवार को जो जगह दिया उसके लिए भी आभार व्यक्त करता हूँ - जगदीश झा गुड्डू , जिला प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल अररिया