शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बिहार विधान सभा चुनाव के मतगणना के अंतिम चरण में शेखपुरा और बरबीघा से प्रत्याशियों के जीत का रुझान मिलते ही जिला के विभिन्न शहरी एबम ग्रामीण इलाकों में विजेताओं के समर्थक पटाखे छोड़ने लगे। जबकि जगह जगह लोंगो के एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर और मिठाईयां बांट कर खुशियां मनाई।
जिले के कई ग्रामीण इलाकों में शेखपुरा सीट से विजयी राजद प्रत्याशी विजय सम्राट की जीत की खुशी में आतिशबाजी की और जुलूस निकाला। साथ ही नारेबाजी की।
विजय सम्राट के जीत पर कांग्रेस नेता और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन गंगा कुमार यादव , जेवीएम निदेशक सन्तोष यादव , पूर्व मुखिया नागमणि राय , राजद जिला अध्यक्ष सजंय सिंह , भवेश भारती , सावन कुमार सिंह , मुन्ना मोबाइल , राजेन्द्र प्रसाद यादव , एसकेटीपीएल निदेशक संजय गोप , राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव , शंम्भू यादव , सतपाल यादव , लालन साव ,वाहिद खान , बेचू खान , अशोक सिंह , रामगुलाम यादव, दिनेश प्रसाद , जनार्दन यादव अधिवक्ता , चन्द्रमौली यादव , सीपीआई के जिला मंत्री प्रभात पांडेय , माले के जिला मंत्री विजय कुमार विजय , कांग्रेस नेता शिवशंकर प्रसाद सहित दर्जनों लोंगो ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया।
साथ ही नवनिर्वाचित विधायक को बधाई दी। उधर बरबीघा सीट से जदयू प्रत्याशी सुदर्शन कुमार द्वारा कांटे की टक्कर में कांग्रेस के गजानन्द शाही से 113 मतो के अंतर से जीत पर सर्वा पंचायत के मुखिया शंम्भू सिंह , मेहुस पंचायत के मुखिया चितरंजन कुमार , हथियावां के पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह , नीमी के पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर , सुरेश प्रसाद सिंह , देवेंद्र ठाकुर सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। सुदर्शन समर्थकों ने डीजे बैंड बाजे पर जमकर थिरके।