शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित मतगणना हॉल में प्रवेश करनेवाले मतगणना कर्मी और मतगणना एजेंटों को कोविड -19 के मद्देजर स्क्रीनिग जांच एवम सेनेटाइज स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किया गया।
मालूम हो कि शेखपुरा और बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में हुए चुनाव के बाद इस हॉल में मतों की गिनती शुरू हो गई है। शेखपुरा सीट से जदयू के वर्तमान विधायक रंधीर कुमार सोनी और राजद के विजय सम्राट के बीच मुख्य मुकाबला है।
जबकि बरबीघा सीट पर जदयू के प्रत्याशी व विधायक सुदर्शन कुमार और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक गजानन्द शाही के बीच आमने सामने का मुकाबला है।