Header Ads Widget

सड़क दुर्घटना में घायल राजद नेता की मौत राजद नेताओं ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दी अंतिम विदाई



शेखपुरा से सुनील कुमार कि रिपोर्ट :

जिले के कोरमा थाना क्षेत्र में घटित एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल राजद नेता 35 वर्षीय नवीन कुमार की मौत इलाज के दौरान पटना स्थित एक निजी अस्पताल में हो है। मृतक का शव यहां बुधवार को लाया गया। 

साथ ही सदर अस्पताल शेखपुरा में पोस्टमार्टम बाद उसे उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक राजद के घाट कुसुंभा प्रखंड महासचिव पद पर थे। वे इस प्रखंड के बटौरा निवासी श्याम किशोर महतो के पुत्र थे । 

गत 22 नवम्बर को बाईक पर सवार होकर घर लौटने के दौरान रास्ते में दो बाईक के बीच हुए आमने सामने की टक्कर में वे बुरी तरह घायल हो गए थे। घटना के बाद उन्हें सघन इलाज हेतु पटना स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

राजद के जिला अध्यक्ष संजय सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव , भवेश भारती , इंजी रविजीत कुमार , हीरा साव , अनिल यादव , विनोद राम सहित अन्य दिवंगत राजद नेता के पार्थिव शरीर पर फूल माला अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी। राजद नेताओं ने उनके असामयिक मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनके मौत से टाल क्षेत्र में पार्टी को अपूर्णीय क्षति पहुंची है।