Header Ads Widget

गया शहर के निर्दलीय प्रत्याशी शिवम कुमार सिन्हा ने हजारो समर्थकों के साथ किया रोड शो, मतदाताओं से अपने पक्ष में मांगे वोट




गया जी। आज दिनांक 9/11/2025 को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शिवम कुमार सिन्हा, निर्दलीय प्रत्याशी ने गया शहर के विभिन्न मुहल्लों में अपने हजारो समर्थकों के साथ रोड शो किया एवं सम्मानित मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की, उन्होंने कहाँ कि आगामी 11 November को गया शहर के प्रबुद्धजन सोच समझकर EVM मशीन के क्रमांक 18 नंबर पर मेज छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताकर गया शहर जो कि पीछले लगभग 35 वर्षों से गिरवी रखा हुआ है उसे मुक्त कराएँ।


खबरों से सम्बन्धित वीडियो देखें 👆 



रोड शो में प्रत्याशी शिवम्, कुमार सिन्हा के साथ उनके पिता श्री जितेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक बेलागंज, गया एवं वरीय समाज सेवक भृगुनन्दन कुमार,मदन सिंह, वीरू सिंह, राजु कुमार, मुन्ना चन्द्रवंशी, मोहमद फिरोज़, तस्लीम, अजय पासवान, प्रशांत यादव, महिला नेत्री अर्चना कुमारी सिन्हा, कृष्णा सिन्हा, बालाजी, मोहित कुमार, ऐश्वर्या, अराध्या इत्यादि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ