Header Ads Widget

सीपीएम नेता का बिशेश्वर शर्मा के निधन पर शोक सभा आयोजित



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
 
सीपीएम नेता विशेश्वर शर्मा के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।शोक सभा में सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा ने कहा कि स्टूडेंट लाइफ में ही सीपीएम के सदस्य बने थे ।फिर उन्होंने शिक्षक की नौकरी किए। 

अब तक इन्होंने निष्ठा पूर्वक सीपीएम के सदस्य बने रहे और काम किए ।इनका ईमानदारी पूर्वक कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।आज हम लोगों ने एक गार्जियन खो दिया फिलहाल पार्टी की क्षतिपूर्ति असंभव है। 

शोक श्रद्धांजलि इनके पैतृक गांव घाट कुसुंभा प्रखंड अंतर्गत भदौंस गांव में आयोजित की गई ।इस शोक सभा में सीपीएम नेता भगवान साव, भाकपा माले नेता कमलेश प्रसाद सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित होकर पुष्पांजलि और शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया।