मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड स्थित बेलाही गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक लोक गीत रचना करने में निपुण अधिकारी यादव ने हिन्दी, मैथिली व भोजपुरी में सैकड़ों लोकगीत की रचना की है। मिथिला महिला, मिथिला शोभा, मिथिला वैशिष्ट्य, जनवादी गीत, किसान की दुर्दशा, राष्ट्रीय गीत, भजन-कीर्तन, नचारी संबंधी दर्जनों रचना ख्याति पा चुकी है। आसपास के कलाकार इनकी रचना को गाकर, सुनकर व सुनाकर गौरवान्वित होते हैं।
उनकी लेटेस्ट मैथिली रचनाओं में ' खसैत घर देखि चिन्ता में परल किसान छै ' शामिल है। इसमें किसानों की लगातार बिगड़ती माली हालत का विशद बखान किया गया है। उनके इस गीत व प्रस्तुत करने की शैली की चर्चा सर्वत्र हो रही है। लोगों के अनुसार विगत बीस वर्षों में उन्होंने जीवन के सभी क्षेत्रों में ध्यान नियोजित कर लगभग तीन सौ गेयात्मक रचना की है, जो सराहनीय है।