Header Ads Widget

रतोईया नदी छठ घाट सहित सभी घाट सज-धज कर तैयार



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

जिला प्रशासन के निर्देश के बाद जिले के सभी प्रमुख छठ घाट पर गोताखोर तैनात कर दिए गए है। वहीं शेखपुरा शहर के प्रमुख रातोइया नदी घाट और बरबीघा के मालती पोखर घाट सहित अन्य घाट सज धज कर तैयार हो गया है।

 इन छठ घाटों पर शुक्रवार को हजारों छठ व्रती डूबते सूर्य को अपना अर्घ्य प्रदान करेंगे।सम्बन्ध में जिले के सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया था। जिले के सभी अंचलाधिकारी ने पत्र लिखकर घाटकुसुम्भा प्रखंड से गोताखोरो की मांग की थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि घाटकुसुम्भा अंचलाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड में छ-छ की संख्या में गोताखोर उपलब्ध करा दिया है।

 इन सभी गोताखोरों के नाम-पता के साथ मोबाइल नम्बर भी अन्य सभी अंचलाधिकारी को दे दी गयी है। बताया गया है कि सभी गोताखोर 20 तारीख शुक्रवार से 21 तारीख को छठ घाट से भीड़ हटने तक घाट पर तैनात रहेंगे। सभी अंचलाधिकारी घाट के स्थित के अनुसार इन सभी को अलग अलग घाट पर तैनात करेंगे।