Header Ads Widget

मिशन ओपी पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान




शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

 शुक्रवार को मिशन ओपी पुलिस ने बरबीघा - बिहारशरीफ एन एच पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया। ओपी अध्यक्ष मो फैयाज साकिब , सहायक अवर निरीक्षक मधुवीर कुमार और नवीन कुमार ने पुलिस बलों की सहायता से दर्जनों बाईक चालकों और राहगीरों से जुर्माना वसूल किया। साथ ही मास्क लगाकर यात्रा करने की सख्त हिदायत लोगों को दी।