Header Ads Widget

अशोक राजपथ पर डिवाइडर से टकराई कार



पटना से मो.फजल तौहीद की रिपोर्ट:
न्यूज़ डेस्क। आज पटना के सबसे व्यस्त सड़क अशोक राज पथ पर कुलहरिया कॉम्प्लेक्स के निकट शाम 8:30 में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को बचाने के क्रम में डिवाइडर से जा टकराई । इस घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति मामूली रूप से चोटिल हो गए , जिसे पास के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इस जगह पर भारी जाम लग गया जिसे हटाने में ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 


प्रत्यक्षदर्शक के अनुसार पूरब की ओर से तेज़ गति से सफेद टाटा नेक्सन कार आ रही थी। इसी क्रम में एक स्कूटी सवार व्यक्ति सामने आ गया जिसे बचाने के दौरान कार डिवाइडर पर जा चढ़ी। कार की खिड़की, दरवाजा, साइड मिरर,लाइट इत्यादि क्षतिग्रस्त हो गए मौके से कार चालक फरार हो गया। इस गाड़ी का नंबर BR01EW2513 है जो कुमार रितेश के नाम से रजिस्टर है। प्रथम दृष्टि से कार किसी नेता की लग रही है, कार के अंदर फूलों की माला रखी हुई है।



फिलहाल इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है यातायात पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां अक्सर ई-रिक्शा इस डिवाइडर से टकराता रहता है जिसमें कई लोग अक्सर घायल हो जाते हैं। कुछ माह पहले भी इसी प्रकार एक कार इसी डिवाइडर पर जा चढ़ी थी।