Header Ads Widget

जीते विधायकों के विजय रथ रोकने में लगे प्रत्याशियो को चुनाव परिणाम पर नजर



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
जिले के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी यहाँ से हैट्रिक लगाने में लगे है। वहीं उनके विजय रथ को रोकने के लिए राजद के विजय सम्राट, लोजपा के इमाम गजाली  , राष्ट्रीय जन जन पार्टी  के दिलीप महतो सहित 10 पूरे जोर शोर से लगे हैं। 

जबकि निर्दलीय रिंकू देवी भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रही हैं। उधर बरबीघा विधानसभा में दल बदलकर विधायक सुदर्शन कुमार दूसरी बार विधानसभा पहुचने का प्रयास कर रहे है। जबकि उनका रास्ता रोकने के लिए दल बदल कर आये पूर्व विधायक एवम कांग्रेस प्रत्याशी गजानन्द शाही, लोजपा के मधुकर कुमार  सहित कुल 9 उम्मीदवार लगे हुए हैं। हालाकि मतदान के बाद से ही सभी प्रत्यासी जीत के प्रति अस्वस्त लग रहे। 

परन्तु अंतिम चरण के मतदान के बाद आई एग्जिट पोल के आंकड़ो ने कई की नींद उड़ा रखी है। जिले के राजनितिक हलको में आंधी के पूर्व की शांति बाली स्थिति बनी हुई है।विधानसभा चुनाव के परिणाम में जिले के ढाई लाख मतदाता का मत ही निर्णायक होगा। 

इसके अलावा 50 आयु से उपर के लगभग 1.75 मतदाता को भी मतदान के लिए रिझाने का प्रयास उम्मीदवारों ने किया था। प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि नए 8758 मतदाता के अलावा 20 – 29 आयु वर्ग के 112063 और 30-39 आयु वर्ग के 131615 में से 56 प्रतिशत ने वोट डाला है। 

इसके साथ ही 40-49 आयु वर्ग के 98516 मतदाता और 50-59 आयु वर्ग के 62394 मतदाता पर भी उम्मीदवारों की आस लगी हुई है।