मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट ।
नगर स्टेशन रोड स्थित हनुमान प्रेम मंदिर मे भगवान हनुमान की 23वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।गौरतलब है की हनुमान प्रेम मंदिर की स्थापना 23वर्ष पूर्व हूई! स्थापना काल से हीं भगवान हनुमान की जयंती हर वर्ष इस मंदिर में धूमधाम से मनाई जाती है।
हनुमान प्रेम मंदिर के पंडित किशोरी शरण ने बताया की भगवान हनुमान के बिना भगवान राम कहाँ एवं भगवान राम के बिना भगवान हनुमान कहाँ,आज हनुमान प्रेम मन्दिर में भगवान हनुमान की जयंती प्रत्येक वर्ष की तरह धूमधाम से मनाई जा रही है ।
मंदिर को आकर्षक रुप से साज-सज्जा की गई है सुबह से ही श्रद्धालु भगवान की हनुमान क़ा दर्शन कर पूजा-पाठ कर रहे है मन्नतें मांग रहे है।सुबह में साधु-संत के भंडारे के साथ शांति कलश की स्थापना की गई एवं ध्वजारोहण किया गया।भगवान हनुमान की दीपो से आरती किया गया।
भक्तों द्वारा प्रसाद चढ़ाया जा रहा है!शाम में विशेष रुप से हनुमान प्रेम मन्दिर के सचिव सचिव राजू कुमार राज की देखरेख में भजन कीर्तन का आयोजन होगा।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.