Header Ads Widget

जांच परीक्षा के प्रश्न-पत्र हो रहे लीक



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :

मधुबनी में इन्टर की चल रही जांच परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड द्वारा प्रेषित प्रश्न - पत्र का लीक होना चर्चा का विषय बना हुआ है। बोर्ड के आदेशानुसार 14 अक्टूबर से यह परीक्षा लेनी थी, जिसमें खाजेडीह स्थित प्रोजेक्ट विद्यालय में भौतिकी व गणित की तथा संजय गांधी सुखदेव महतो सूरत मंगल निर्मल नेवा जनता महाविद्यालय में भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान, गृहविज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र की परीक्षा ले ली गई थी।

इसके बाद बोर्ड ने अपरिहार्य कारण बताकर परीक्षा स्थगित कर दी थी। पुनः बोर्ड ने 11नवम्बर से 19 नवम्बर तक परीक्षा लेने का आदेश दिया। खाजेडीह स्थित हाई स्कूल ने पूर्व में दिये गये आदेश के अनुसार परीक्षा नहीं ली थी। हाई स्कूल ने 11 नवम्बर से शुरू होने वाली परीक्षा में उन विषयों की परीक्षा ली, जिन विषयों की परीक्षा अन्य संस्थाओं में पूर्व में ले ली गयी थी।

 खाजेडीह स्थित इन संस्थाओं के प्रधान क्रमशः वीणा कुमारी, भागवत ठाकुर व श्रीप्रसाद सिंह ने कहा कि बोर्ड के द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा लेने की बात कही गयी है। लेकिन सबने स्वीकारा कि विभिन्न तिथियों में ली जाने वाली परीक्षाओं के प्रश्न -पत्र समान हैं। पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने बताया कि बोर्ड के आदेश पर बोर्ड द्वारा प्रेषित प्रश्न - पत्र से परीक्षाएं ली जा रही है। प्रश्न - पत्र लीक होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मंथन करना पत्रकारों का काम है।