न्यूज़ डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 मैं अपनी हार के बाद राजद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता धन्यवाद दिया और कहा जनादेश महागठबंधन का पक्षधर था, लेकिन चुनाव आयोग का परिणाम एनडीए के पक्ष में था।
भाजपा ने सत्ता पाने के लिए चोर दरवाजे से प्रवेश किया। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि 900 बैलट पेपर को रद्द कर दिया गया, साथ ही उन्होंने याद दिलाया यह पहली बार नहीं हुआ है पहले भी 2015 में जब महागठबंधन बना था तब भी वह हमारे पक्ष में थे मगर भाजपा ने सत्ता के लिए चोर दरवाजे से प्रवेश किया था।
तेजस्वी यादव राजद विधायक दल के साथ महागठबंधन के नेता चुने गए हैं इस बैठक में 110 विधायकों ने तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के साथ महागठबंधन का नेता भी चुना है । यह बैठक भी आज 10 सर्कुलर रोड स्थिति राबड़ी आवास पर हुई। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि जल्द ही वह धन्यवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं।
तेजस्वी यादव ने 20 सीटों पर फिर से गिनती करवाने के लिए आयोग से भी गुहार लगाई है। नियमवली का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा आयोग का पोस्टल वोट पहले गिने जाने का प्रावधान है तो पोस्टल को बाद में क्यों गिना गया, यह किसके आदेश से हुआ तथा पोस्टल वोट को क्यों निरस्त किया गया, वीडियोग्राफी का जब प्रावधान है तो वीडियोग्राफी को भी सामने लाना चाहिए।
कुछ ही सीटों के कारण सरकार नहीं बनाने के कारण महागठबंधन के विधायक जीतने के बाद भी उदास नजर आए।