न्यूज़ डेस्क। पटना हाजीपुर के बीच लाइफलाइन माने जाने वाले गांधी सेतु पर इन दिनों भीषण जाम लगा हुआ है । गांधी सेतु से लेकर न्यू बाईपास तक गाड़ियों का महा जाम लगा हुआ है। ऐसी स्थिति लगभग पिछले 36 घंटों से अधिक से है। फर्राटे मारने वाले इस सेतु पर गाड़ियां सरक भी नहीं पा रही है । इस जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी हुई है,लोग अपनी गाड़ियों और बसों से उतर कर पैदल पुल पार करने को विवश है। हर तरफ ट्रकों,बसों और कारों की लंबी कतार लगी है।
दरअसल पूरा मामला गांधी सेतु का पूर्वी लेन मरम्मत और नए लेन बनने के लिए बंद होने के कारण इस महा जाम का सबब बना। लोगों के अनुसार यह जाम मंगलवार दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुआ जो लगभग रात 4:00 बजे तक लगा ही रहा, कुछ देर में थोड़ी राहत दिखी फिर आज सुबह से ही वही स्थिति हो गई।
इन दिनों बिहार में आस्था का महापर्व छठ चल रहा है और भारी संख्या में लोग अपने घर- गांव की ओर पूरे परिवार संग एक जगह से दूसरी जगह आ जा रहे हैं। इस पर्व के दौरान गंगा सेतु पर वैसे ही अधिक लोड रहता है,उस पर से पूर्वी लेन बंद होने के कारण स्थिति और भयावह हो गई।
जाम को छुड़ाने में प्रशासन के हाथ पांव फुले हुए हैं। उत्तर बिहार जाने वाले लोग तो अपनी गाड़ी में ही रात गुजार रहे हैं हालात को देखते हुए एसएसपी ट्रैफिक अपने टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं ।उधर हाजीपुर के डीएम उदिता सिंह स्वयं हालात पर नजर रखे हुए हैं,और हाजीपुर की ओर से भी जाम छुड़ाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना-काल में लगा यह महजाम अपने आप में बहुत कुछ बयां करता नज़र आ रहा है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.