Header Ads Widget

मधुबनी जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र का चुनाव 3 को तैयारी पूरी

मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट । 

मधुबनी जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को मतदान होगा। इसकी तमाम प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवड़े एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान से संबंधित तमाम जानकारी मीडिया को दी। 

डीएम ने कहा कि मधुबनी ,राजनगर, झंझारपुर, और फुलपरास विधानसभा का चुनाव 3 नवंबर को होना है। मधुबनी में 500 बूथ राजनगर में 461 बूथ, झंझारपुर में 458 बूथ ,एवं फुलपरास में 486 बूथों पर मतदान होगा। डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले में कुल 65 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां एरिया डोमिनेशन में भेजी गई है। 

इसके अतिरिक्त जिला पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति सभी मतदान केंद्रों पर की गई है। चारों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 17 मामले प्रकाश में आए हैं। जिले में सीआईएसएफ, सीआरपीएफ ,बीएसएफ, आईटीबीपी ,एसएसबी, बीएमपी के जवानों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। 

3 नवंबर को होने वाले चुनाव में 692469 पुरुष मतदाता  है । जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 627716 है। डीएम ने कहा कि मधुबनी का आरके कॉलेज, राजनगर  आर के कॉलेज, झंझारपुर का डी एन वाई कॉलेज एवं फुलपरास का  डीएन वाई कॉलेज में ईवीएम जमा होगी।