न्यूज़ डेस्क। बिहार विधानसभा का दूसरे चरण में होने वाले चुनाव का आज आखिरी दिन था । अब 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिलों में चुनाव होना है । इस चरण में कुल 94 सीटें हैं।
चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व इन सीटों के प्रत्याशी अब सिर्फ जन संपर्क करके ही अपने पक्ष में वोट की अपील कर सकेंगे। दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, भाजपा के पथ मंत्री नंदकिशोर यादव, भारतीय जनता पार्टी के ही अरुण कुमार सिन्हा, जैसे दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
दूसरे चरण की कुल मतदाता की बात की जाए तो कुल मतदाता की संख्या 2,86,11,164 है। इसमें 1,50,33,034 पुरुष मतदाता है, तो 1,35,16,271 महिला मतदाता है। थर्ड जेंडर की संख्या भी 980 के करीब है। आठ निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा, जबकि बाकी शेष 86 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।