मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन ठाकुर / हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।
बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर पंचायत अंतर्गत आमाटोला गांव में एग्यारह हजार वोल्ट की तार के गिरने से एक गाय की मौत मौके पर हो गई.घटना के समय गृहस्वामी मासोमात घुरनी देवी घर में थी.
दरवाजे पर गाय बंधा हुआ था.बच्चे बाहर खेल रहे थे उसी समय दरवाजे के नजदीक से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली की तार अचानक गिरी गई.खेलते बच्चे ने भागते हुए शोर मचाया उसके बाद मासोमात बाहर निकली तो देखा कि गाय बुरी तरह झुलस चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने पाॅवर सप्लाई बंद कर घटना स्थल पर पहुंची और तार को वापस ठीक किया.इधर घटना की सूचना मिलने पर 33 खजौली विस चुनाव में पराजित जाप प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव ने मौके पर पहुंचकर पिड़ित परिवार को सांत्वना दिया एवं आर्थिक सहायता भी किए.
साथ ही कनीय अभियंता से बातचीत कर वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा ताकि इफ प्रकार की घटना दुवारा ना घटे.इस दौरान उन्होंने कहा कि हार जीत तो लगी रहती है जनता का सेवक हू और हमेशा सेवक ही रहूंगा.कहा कि किसी भी सूरत में गरीबों का दुख नहीं देख सकता हूं.