Header Ads Widget

जन अधिकार पार्टी के विधायक प्रत्याशी शाहनवाज उर्फ कल्लू को टिकट नहीं मिलने से इलाके में काफी गम का माहौल देखने को मिला

(ठाकुरगंज किशनगंज) ग्रामीण संवाददाता (मौलाना अब्दुल जब्बार रिजवी)

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जाप कार्यालय में आज जन अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जहूर आलम रिजवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पार्टी पद से दीया इस्तीफ़ा बताते चलें कि वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने धर्म के आधार पर श्री देवव्रत गणेश को टिकट देने का काम किया।

 
वहीं उन्होंने कहा सिर्फ हम ही नहीं बल के विधानसभा क्षेत्र 53 के तमाम कार्यकर्ताओं ने पार्टी को इस्तीफा देने का काम किया बताते चलें कि वही ठाकुरगंज युवा प्रखंड अध्यक्ष मुबारक आजाद ने कहा कि हमको राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कई महीनों तक आश्वासन देकर रखा।

 बताते चलें के उन्होंने कहा कि पैदा हम लोगों ने लगाया फल और कोई खाया उन्होंने कहां हम लोगों के साथ धोखा किया हम लोगों ने सोचा था अगर सच पार्टी है तो जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ही है अब पैसा में पप्पू यादव ने भी बिक गया।


वही पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को काफी गम का माहौल देखने को मिला जिसमें शामिल थे ठाकुरगंज युवा प्रखंड अध्यक्ष मुबारक आजाद प्रखंड कोषाध्यक्ष राशिद अनवर प्रखंड महासचिव तबरेज आलम छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष नदीम सरवर सचिव मोहम्मद सोनू जनाब जबीर मौलाना एनूउल हक के इलावा सैकड़ों लोगों मौजूद थे।