मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव यादव की रिपोर्ट
दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार के रूप में भाग्य आजमा रहे रामदेव राय ने जन सम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। इस क्रम में उन्होंने बुधवार को लदनियां प्रखंड के खाजेडीह, तेनुआही व जयनगर प्रखंड के कमलाबाड़ी व जयनगर कॉलेज का दौराकर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सम्बद्ध मतदाताओं से सम्पर्क साधा।
शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई धनबल के भरोसे चुनाब लड़ रहे लोगों के खिलाफ है, जिसका जवाब देने के लिए वे जनबल के सहारे चुनाव मैदान में हैं। उनकी इन समाजवादी व साम्यवादी सोच से प्रभावित शिक्षकों ने भी प्रखंडवार टीम बनाकर प्रचार-प्रसार किया।
दरभंगा पूर्वांचल हाई स्कूल के शिक्षक रहे श्री राय के अनुसार उनकी प्राथमिक सूची में वित्त रहित कर्मियों को वेतनमान, समान काम के लिए समान वेतन, पूर्व की तरह पेंशन योजना पून: लागू कराने, नियमित शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को सुविधाएं देने जैसे मुद्दों के अतिरिक्त जनहित से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं।
उनके अनुसार शिक्षकों का आशीर्वाद मिला तो शिक्षा को माफियाओं से मुक्ति दिलाने, मंहगी हो चुकी तकनीकी शिक्षा को सर्व सुलभ कराने का सकारात्मक प्रयास किया जाएगा। मौके पर फैयाज अहमद, विजय कुमार यादव, पवन सिंह, मिथिलेश कुमार रंजन, मो. अहसन, शैलेन्द्र घोष, कुमार पशुपतिनाथ, रवीन्द्र कुमार, अनिल यादव, उमेश कुमार साह, निमित्त कुमार, कुमार मनोज, आशुतोष कुमार प्रवीण, मोतीउर्रहमान आदि थे।