मधुबनी-लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
संजय गांधी सुखदेव महतो सूरत मंगल निर्मल नेवा जनता महाविद्यालय खाजेडीह समेत प्रखंड के सभी इन्टर स्तरीय उच्चविद्यालयों में चल रही जांच परीक्षा को तात्कालिक प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। ऐसा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के आदेशानुसार किया गया है।
संजय गांधी सुखदेव महतो सूरत मंगल निर्मल नेवा जनता महाविद्यालय खाजेडीह के प्राचार्य भागवत ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थगित इस सेंटप जांच की शेष परीक्षा का संचालन पुनः 11 नवम्बर 2020 से किया जाएगा। इसकी सूचना छात्रों को दे दी गई है।