रहिका थाना में जब्त शराब का कार्टून
रहिका निजी संवाददाता
थाना के रात्रिकालीन पुलिस गश्ती दल ने गुप्त सूचना पर बुधवार की रात तैलिया पोखर के समीप ट्रक पर लदा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।शराब के साथ ट्रक चालक एवं एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक मुलायम यादव उतरप्रदेश के आजमगढ़ जिला के निवासी हैं तथा कारोबारी धीरज कुमार विस्फी प्रखंड के सिमरी गांव के रहने वाले हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध कारोबारी इससे पूर्व भी शराब मामले में गिरफ्तार हुआ था।
बरामद करनेवाले एसआई विम्लेन्दु तिवारी ने बताया कि 171 कार्टून में कुल 1523 लीटर शराब जब्त किया है।पुलिस ने शराब के साथ ट्रक को भी अपने कब्जा में लेकर शराब तश्करी से जुड़े लोगों की छानबीन कर रही है।इस शराब बरामदगी से थाना क्षेत्र में शराब माफिया में हरकंप मच गया है।