शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बृहस्पतिवार को समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में नोडल पदाधिकारी एमसीएमसी मीडिया सह जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर अपेक्षित कार्रवाई हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ संयुक्त बैठक आहूत की गई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर आने वाले पेड न्यूज पर निगरानी करने के लिए एवं उससे संबंधित बारीकियों को बताया गया ।
जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया, सोशल मीडिया एवं नियंत्रण कक्ष के दूरभाष अभिकर्ता के रूप में दो -दो लोगों की प्रत्येक शिफ्ट में टीम की गठन की गई है, ताकि नियंत्रण कक्ष सुचारू रूप से कार्य कर सकें।
एमसीएमसी मीडिया सेल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मतदाताओं से आ रहे किसी भी प्रकार की शिकायत को अपने वरीय पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई हेतु अविलंब सूचित करें।