मधुबनी -लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मधुबनी जिले के लदनियां स्थिति एस एसबी कैम्प के जवानों ने बुधवार की रात कटहा गांव के निकट 13 साइकिल समेत 94 बैग मटर जब्त किये। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। कटहा- बरियारपट्टी सड़क आ रहे इन धंधेबाजों ने जवानों की आहट पाते ही सामान छोड़ मौके से भागने में सफलता पायी।
एस एसबी के पदाधिकारी ने जब्त सभी सामानों को कस्टम कार्यालय भेज दिया है। जानकारी पिपराही कैम्प के कम्पनी कमांडर एसआई मृगेन्द्र सिंह ने दी।