मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट ।विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर प्रशासन पुरी तरह अलर्ट है.इसी क्रम में गुरुवार को एसआइ धनंजय कुमार के नेतृत्व में उमगांव बासोपट्टी मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.जहां कई वाहन चालकों का चालान भी काटा गया.
इस दौरान बिनां मास्क, हेल्मेट व कागजात नहीं लेकर चलने वाले चालकों में हडकंप मची हुई है.वहीं कई वाहन चालक वाहन चेकिंग करते पुलिस को दूर से ही देख बाइक घुमाकर वापस भागते देखा गया है.थाना प्रभारी प्रेम लाल पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान जारी रहेगा.
निष्पक्ष और भयमुक्त होगा विधानसभा चुनाव.इसके लिए प्रशासन पुरी तैयारी में जुटे हुए हैं.