मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट ।प्रखंड के उमगांव स्थित भाकपा कार्यालय परिसर में महागठबंधन का विधानसभा स्तरीय अहम बैठक आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र साह ने किया.सर्वप्रथम महागठबंधन के लोगों के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.और उन्हीं के विचारधारा पर चलने का निर्णय लिया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 31 हरलाखी विधानसभा प्रत्याशी काॅमरेड राम नरेश पाण्डेय ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन पुरे बिहार में दो सौ से अधिक सीटों पर विजयी होकर महागठबंधन की सरकार बनाएगी.साथ ही उन्होंने कहा की महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नियोजित शिक्षकों को सामान काम का सामान वेतन दिया जाएगा.और उन्होंने यह भी कहा कि रसोइया,आंगनवाड़ी सेविका,सहायिका समेत अन्य जो अपनी मांगो के लिए वर्षों से आंदोलन करते आ रहे है,उनकी समस्याओं का निदान एक मात्र महागठबंधन की सरकार ही कर सकती है.
इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार का जमकर आलोचना करते हुए कहा की नितिश सरकार के पन्द्रह साल के शासन से जनता उब गयी है.इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के प्रति विश्वास जताया.साथ ही कार्यकर्ताओं ने हरलाखी विधानसभा के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने का वचन दिए.मौके पर बिल्टू प्रसाद महतो, ललटू मंडल,विजय मार्शल, महेश कुमार मंडल,राकेश कुमार पाण्डेय,राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ बालाजी,दयानंद झा,मदन राम,तुलसी झा,बलराम यादव, मौजे यादव, राजेश कुमार रंजन समेत कई वक्ताओं ने अपना-अपना विचार प्रकट किए.