Header Ads Widget

जदयू प्रत्याशी ने दिया नामांकन में शामिल होने का न्यौता

 मधुबनी -  लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट:

बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र की जदयू प्रत्याशी बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत की पुत्रबधू जिप सदस्या मीणा कुमारी ने नामांकन पूर्व क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। 19 अक्टूबर को उनका नामांकन मधुबनी में होना है। इस क्रम में समर्थकों के साथ उन्होंने खाजेडीह स्थित इन्टर व डिग्री कॉलेज के छात्र व शिक्षा कर्मियों से सम्पर्क साधा और नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। 

अपने सम्बोधन में श्रीमती कुमारी ने कहा कि यहां से पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला प्रत्याशी खड़ाकर पूरी महिला जाति को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि मतदाता मालिकों का आशीर्वाद मिला  तो मंत्री श्री कामत के द्वारा तैयार किये गये विकास-पथ पर चलते हुए उनके सपने को साकार करूंगी। लोगों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खड़ा उतरने की कोशिश ईमानदारी से करती रहूंगी। 

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष हरिनारायण सहनी, गणपति सहनी, डॉक्टर धनिकलाल सिंह, राजेश्वर सिंह, चुनाव अभिकर्ता रामप्रसाद सिन्हा, प्राचार्य भागवत ठाकुर, डॉ. जगदीश कामत, विन्देश्वर भंडारी, प्रदीप राय, वीरेन्द्र कामत, छोटेलाल साह समेत अन्य थे।