Header Ads Widget

मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

 बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के तहत शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।इसके लिए न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले सभी बूथों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है ।

जीविका दीदी एवं आईसीडीएस के द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय मतदाताओं को 2अक्टूबर2020 को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है।डीपीआरओ ने बताया कि जिला प्रशासन शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। 

इसके लिए आदर्श मतदान केंद्र सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा, हेल्पडेस्क के साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन के तहत सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है । 

बृहस्पतिवार को आईसीडीएस एवं जीविका के द्वारा उपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाया गया ,रंगोली बनाकर आदि कार्यक्रमों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम मतदान कार्य की समाप्ति तक चलता रहेगा।