Header Ads Widget

लालू भक्त हनुमान हूं : गणेश यादव

मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

मधुबनी जिले की बाबूवरही विधानसभा के वरिष्ठ नेता राजद से टिकट के प्रत्याशी रहे सिधपकला पंचायत के मुखिया व लदनियां प्रखंड मुखिया महासंघ के अध्यक्ष गणेश प्रसाद यादव ने स्वयं को लालू प्रसाद यादव का भक्त हनुमान बताते हुए कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र जारी किया है। 

पत्र के अनुसार, हो रहे विधानसभा चुनाव में वे भी बाबूवरही विधानसभा से राजद-टिकट का प्रबल देवादार थे। पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। पार्टी के निर्णय को स्वीकारते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से महागठबंधन के उम्मीदवार को इमानदारी से मदद करने की अपील की है। कार्यकर्ताओं ने उनके इस अपील का स्वागत किया है।