मधुबनी नगर से फिरोज आलम की रिपोर्ट। पंडौल प्रखंड के शाहपुर गांव निवासी विनोद पासवान की पत्नी संजुला देवी की इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित शाहपुर ग्रामीणों द्वारा
करीब एक घंटे तक स्थानीय राम चौक स्थित मधुबनी-सकरी मुख्य सड़क जाम रखा गया। बाद में नगर थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम कर शव मृतिका के स्वजनों को सौंप दिया गया। मौके पर संजुला के पति विनोद पासवान, देवर मनोज पासवान, रंजीत पासवान ने बताया कि गर्भाशय ऑपरेशन के लिए संजुला को शहर के राम चौकी स्थित एक निजी क्लीनिक में सोमवार सुबह भर्ती कराया गया।
ऑपरेशन के दौरान संजुला की हालत काफी बिगड़ने के बाद क्लीनिक के चिकित्सक व कर्मी उसे यहां से ले जाने के लिए कहा गया। इलाज संबंधी तमाम कागजात उनसे छीन ली गई। बाद में आनन-फानन में एंबुलेंस से संजुला को दरभंगा ले जाया गया। इसी दरम्यान संजुला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद क्लीनिक का बोर्ड व डॉक्टरों का नेम प्लेट हटा दिया गया। डॉक्टरों, कर्मी फरार हो गए।