मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। जयनगर सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में दुर्गा पुजा को शांतिपूर्ण,सौहार्दपुर्ण व कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुयी।
अध्यक्षता एसडीएम बेबी कुमारी ने किया।इस कार्यक्रम में जयनगर एसडीपीओ डा. शौर्य सुमन ,थानाध्यक्ष संजयकुमार, सीओ संतोष कुमार,बीडीओ चंदकांता कुमारी समेत अन्य अधिकारी की उपस्थिति में लोगों व दुर्गा पूजा कमिटी से अपील किया गया कि हरहाल में कोरोना गाइड लाइन का पालन हो।
पंडाल का निर्माण नही करने,पूजा स्थल पर भीड़ भाड़ नही रहे। किसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रम, प्रसाद वितरण नही करने की हिदायत दिया गया। सभी पूजा समितियों को शोसल डिस्टेसिंग का पालन समेत कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अत्यंत जरूरी है।
एसडीएम ने कहा कि गाइडलाइंस कि उलंधन करने पर सख्त कारवाई किया है। उन्होंने आचार संहिता का भी पालन करने की अपील किया। बैठक में अनिल सिंह,शिवशंकर ठाकुर,शम्भु गुप्ता, पवन यादव,प्रीतम बेरोलिया, शीतल राउत,कारी यादव,रेल थाना प्रभारी मो. मोजीम्मल,एसआई अरविंद ,रविन्द्र कुमार ,एस एसबी एसआई शलैन्द्र कुमार समेत पूजा समिति के लोग शामिल थे।