मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
थाना पुलिस ने मंगलवार को दो सप्ताह पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद किया। पुलिस ने अपहरण के आरोपित राजनगर गोसाईं टोल निवासी जामुन सहनी को लड़की के साथ योगिया चौक पर दो बजे दिन मेें दबोचा। इन दोनों की सूचना मिलते ही एएसआई राजकेश्वर सिंह ने पुलिस बल के साथ दोनों को त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा।
जानकारी देते हुए एएसआई श्री सिंह ने बताया कि कमतोलिया की इस नाबालिग लड़की का अपहरण 2 अक्टूबर को हुआ था। इस संबंध में प्राप्त आवेदन के आलोक में 4 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। तब से दोनों की तलाश थी। लड़के को न्यायिक हिरासत व लड़के को बयान दिलाने तथा मेडिकल जांच में भेजने की तैयारी की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.