शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:
जयरामपुर थाना पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला कर कई पुलिसकर्मियों को घायल किये जाने के मामले में लंबे अरसे से फरार आरोपी सुखदेव चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दी।
इस बाबत जयरामपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में एक सड़क दुर्घटना को लेकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम पर जमकर पथराव करने तथा इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को घायल किये जाने के सम्बंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
उक्त मामले में बेलदरिया तोयगढ़ बीघा निवासी स्व प्यारे चौहान के पुत्र सुखदेव चौहान की तलाश चार वर्षों से थी।उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.