Header Ads Widget

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक



शेखपुरा से सनी कुमार की रिपोर्ट:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत मतदान हेतु कई माध्यमों से मतदाताओं को जागृत किया जा रहा है । 

रविवार को बरबीघा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 103, 104 और 105 पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर स्थानीय मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। उन्हें गीत संगीत , नृत्य और नाटक के माध्यम से बताया गया कि 28 अक्टूबर को मतदान होना है, मतदान के लिए आप सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर ,अपना बहुमूल्य मतदान करें ।

जो इच्छित उमीदवार हो उसी को वोट करें ।यदि कोई इच्छित उम्मीदवार नहीं हो तो नोटा बटन दबाएं। सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना को रोकने के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है। इसके तहत सभी मतदान केंद्रों पर मास्क ,सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस को अनुपालन के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है।सभी मतदान केंद्रों पर सेड की व्यवस्था एवं हेल्पडेस्क का निर्माण किया गया है। जहां पर मेडिकल सुविधा दी गई है।