शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
रविवार को नगर क्षेत्र के स्टेंशन रोड स्थित इस्लामिया हाई स्कूल के बगल में अवस्थित संकीर्ण ढक्कन खुला पानी से भरे सेप्टिक टैंक में गिरे गाय को नगर परिषद द्वारा भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि मखदुमपुर मुशहरी मुहल्ला निवासी सरयू राय की दुधारू गाय सेप्टिक टैंक के 12 फीट गड्ढे में अचानक गिर गई । महिला थाना की दारोगा विनीता कुमारी ने इस संबंध में नगर परिषद को सूचना दी ।
उसके बाद नगर परिषद द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न प्रकार के संसाधनों के साथ गाय को सेप्टिक टैंक से सकुशल निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया । इस संबंध में नगर परिषद कर्मियों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि कर्मियों की मदद से गाय कोई संकेत सेप्टिक टैंक से सकुशल बाहर निकाल दिया गया। जिससे की गाय की जान बचा ली गई।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.