Header Ads Widget

प्रत्याशियों के साथ चुनाव के सामान्य प्रेक्षक ने की बैठक




शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए मंगलवार को निर्वाचन संबंधी कार्यों के निष्पादन की प्रगति से अवगत कराने हेतु सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक सामान्य पर्यवेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में किया गया।

इस बैठक में डीएम , एसपी , उप निर्वाचन पदाधिकारी, 169- शेखपुरा एवं 170- बरबीघा के आर०ओ० आदि शामिल थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रत्याशियों के समस्याओं का समाधान एवं निर्वाचन कार्यो से संबंधित जानकारी से अवगत करना है। जिला पदाधिकारी -सह -जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिला प्रशासन अपना कार्य निष्पक्षभाव से कर रही है और भविष्य में भी निष्पक्षता का पूर्णतः पालन करेगी।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। सामान्य प्रेक्षक रविंद्र सोपन राव जगताप के द्वारा कहा गया कि निर्वाचन के दौरान एमसीसी का उल्लंघन ना हो, कोई भी व्यक्ति कोई ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते ना हो मुद्रित या प्रकाशित ना करेगा और ना मुद्रित या प्रकाशित कराएगा।

प्रत्याशी मीटिंग के लिए एवं लाउडस्पीकर के लिए जिला प्रशासन से अनुमति अनिवार्य हैपोलिंग बूथ के आसपास मतदान कर्मियों का एवं मतदाताओं का व्यवहार निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार हो।