मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। जयनगर से अमृतसर जानेवाली स्पेशल ट्रेन, हमसफर मंगलवार को अपने निर्धारित समय 6 : 15 से दो घंटे पूर्व सुबह के 04:15 में खुल गयी। जिस कारण उक्त ट्रेन के लगभग दो दर्जन यात्रि उस ट्रैन से सफर करने से वंचित हो गया ।
वंचित यात्रियों ने जयनगर रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। प्रदर्शन करनेवाले यात्रियों का आरोप था कि सोमवार को जब हमारी टिकट उक्त ट्रेन से सफर करने को लेकर आरक्षित हुई, तो उस समय ट्रैन की परिवर्तन हुई नए समय की विभाग द्वारा कोई जानकारी नही दी गयी।
हम सभी यात्री पूर्व के निर्धारित समय के अनुसार अपने ट्रेन से सफर करने जयनगर स्टेशन पहुंचे जहां से ट्रेन परिवर्तन किए गए समय से खुल चुकी थी। संबंधित ट्रेन की जानकारी लेने पहुंचे यात्रियों को स्टेशन प्रबंधक ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इसमें हम क्या करें।उधर इस संबंध में एसएम मोहन मल्लिक ने दूरभाष पर बताया कि एक सप्ताह पूर्व नए समय की विभागीय घोषणा की जा चुकी थी।