Header Ads Widget

आसन्न बिस्फी विधानसभा चुनाव भयमुक्त व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बिस्फी प्रशासन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बिभन्न गांवो में फ्लैग मार्च



मधुबनी - बिस्फी से दिवाकर लाल दास की रिपोर्ट।
आसन्न बिस्फी विधानसभा चुनाव भयमुक्त व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बिस्फी प्रशासन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बिभन्न गांवो में फ्लैग मार्च निकाली गई ।सीओ प्रभात कुमार व थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर से निकली यह फ्लैग मार्च नुरचक ,ककोरवा ,मढिया ,दुलहा ,पुआरी ,सीसैई ,भोजपन्डौल ,सलेमपुर ,सिमरी होते हुए कोकिला चौक से रघौली तक गई ।

इस दौरान सीओ प्रभात कुमार ने लोगो को जगरूक करते हुए फेस मास्क लगाने और निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही ।वंही थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की लोगो को भयमुक्त होकर बीना किसी डर और भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाली गई है । ।उन्होंने कहा की चुनाव कार्य मे कोई भी व्यक्ति बाधा डालने या मतदाता को डराने धमकाने का प्रयास करेगा तो वैसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी ।

इस दौरान उन्होंने कई गाड़ियों की भी तलाशी ली ।फ्लैग मार्च में एएसआई मायाशंकर सिंह ,सुरेश चौधरी ,मायाशंकर सिंह ,रवींद्र चौधरी सहित एसएसबी के जवान शामिल थे ।