Header Ads Widget

मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया विदा



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट: विधानसभा चुनाव के प्रति मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला सूचना भवन शेखपुरा से डी पी ओ प्रीति सिन्हा एवं डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। 

जिले के सभी न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले सभी बूथों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर स्थानीय मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले के चयनित 45 से अधिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन किया जाएगा ।संगीत एवं नाटक के माध्यम से स्थानीय मतदाताओं को जागरूक कर सतप्रतिशत मतदान कराया जाएगा ।

नुक्कड़ नाटक टीम के लीडर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए गीत संगीत एवं सुंदर स्क्रिप्ट तैयार किया गया है। इस बाबत डीपीआरओ ने बताया कि नाटक के माध्यम से ईवीएम मशीन में वोट डालने की विधि, मतदान केंद्रों पर की गई सुरक्षा, आधारभूत सुविधा एवं निर्भय होकर मतदान करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही तैयारियों को बताया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया एवम स्वीप कोषांग के कई पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।