(ठाकुरगंज किशनगंज) ग्रामीण संवाददाता (मौलाना अब्दुल जब्बार रिज़वी)
ठाकुरगंज-53, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी (लो.) के उम्मीदवार के रूप में विधान सभा चुनाव 2020 में रहूँगा। एक छोटे से परिवार से माता जिला परिषद सदस्या किशनगंज के बेटे पर आप सब ने जात-पात, धर्म, पार्टी सब से ऊपर उठ कर हमेशा साथ दिया। ये सम्मान सिर्फ और सिर्फ मेरे ईमानदार सार्थक प्रयासों को ले कर आपने दिया हैं। और जन अधिकार पार्टी (लो.) के शीर्ष नेतृत्व ने भी हमारे आज तक के कार्यों पर विश्वास जताते हुए यह अहम फैसला लिया है।
इस विश्वास के लिए पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी (लो.) पप्पू यादव जी को सहृदय से धन्यवाद। सिर्फ और सिर्फ अपने कार्यों के आधार पर हीं पहचान बनाने वाले युवा पीढ़ी के लिए युवाओं के युवा देवव्रत को आपने उम्मीदवार बनाना उचित समझा ये अपने आप में बदलाव का संकेत दे रहा है। इस सम्मान केलिए आपके पार्टी और आपको जितना धन्यवाद दूँ वो कम होगा।
जन अधिकार पार्टी (लो.) परिवार के अभिभावक तुल्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंतर्मन से प्रणाम करता हूँ। हर कदम पर आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी। और जन अधिकार पार्टी (लो.) परिवार के सभी सदस्यों को भी यह वचन देता हूँ कि पार्टी को कई सालों से आज तक आप जैसे लाखों कार्यकर्ताओं ने जिस शिद्दत से अपने खून पसीने से सींचा है। उस त्याग और परिश्रम का मान सदा बनाये रखूंगा। बिहार की जनता भी अब बदलती राजनीति का एक नए स्वरूप को आने वाले समय में महसूस करेगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.