Header Ads Widget

मतदान केंद्रों की आधारभूत सुविधा के संबंध में डीएम ने की समीक्षा



शेखपुरा से सुनी कुमार की रिपोर्ट :
जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम इनायत खान ने सोमवार को बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर गठित सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा किए। दोनों विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 690 है। 

सभी बीडीओ सभी मतदान केंद्रों की आधारभूत सुविधा के संबंध में समीक्षा किया गया। कुछ मतदान केंद्रों पर पेयजल एवं शौचालय कमी पाई गई । डीएम ने कहा कि 23 अक्टूबर तक सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि जिन मतदान केंद्रों पेय जल नहीं है वहां से 23 अक्टूबर तक पेयजल सुनिश्चित करें। सभी मतदान केंद्रों के अंदर एवं बाहर प्रकाश की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर इमरजेंसी लाइट जनरेटर आदि की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें। 

मतदान के 1 दिन पहले सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराया जाएगा, इसके लिए सभी प्रखंड विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। 70 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग किया जाएगा मॉडल मतदान केंद्रों का लाइव टेलीकास्ट ही किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर शोषण डिस्टेंस के अनुपालन करने के लिए 6-6 फिट की दूरी पर गोला बनाने का सख्त निर्देश दिया गया है। सभी मतदान केंद्रों शेड पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग बनाने के लिए कहा गया है।

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुविधा मतदान केंद्रों पर की जा रही है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसके लिए पर्याप्त से आवश्यक सामग्री का भंडारण किया गया है। बायो मेडिकल वेस्ट प्रोडक्ट को संग्रह करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर डस्टबिन की व्यवस्था की जा रही है।

बायो मेडिकल वेस्ट प्रोडक्ट को संग्रह करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर डस्टबिन की व्यवस्था की जा रही है। बायो मेडिकल वेस्ट प्रोडक्ट को सभी डस्टबिन संग्रह के जिला मुख्यालय में जमा कर इसे निर्धारित जगह पर डिस्ट्रॉय किया जाएगा। 

सभी प्रखंडों में एपिक कार्ड का शत-प्रतिशत वितरण कर दिया गया है। केवल शेखोपुर सराय में कुछ कार्ड का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावे मतदाता पर्ची का वितरण 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक घर-घर जाकर करने का निर्देश दिया गया है।