पूर्णिया डेस्क। विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी ने पूर्णिया में एक बैठक का आयोजन किया बैठक बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री शंकर झा बाबा ने किया।
श्री शंकर झा बाबा के नेतृत्व में कस्बा के पूर्व बीजेपी विधायक प्रदीप दास रानीगंज के पूर्व विधायक परमानंद ऋषि देव बरारी के विभाष चंद्र चौधरी कदवा के श्री चंद्र भूषण ठाकुर धमदाहा से योगेंद्र कुमार ने लोक जनशक्ति पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया ।
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री शंकर झा बाबा सभी को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया ।यह सभी लोग लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार हैं जो पूरी मजबूती के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे और आने वाले समय में लोजपा और भाजपा का सरकार बनाएंगे।
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट से प्रेरित होकर सभी लोग लोक जनशक्ति पार्टी का सदस्यता ग्रहण किए और पूरे बिहार में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट के तहत अपने-अपने क्षेत्रों में काम करेंगे और लोजपा और भाजपा का सरकार बनाएंगे।
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट से प्रेरित होकर सैकड़ों लोग रोजाना लोजपा का सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ।लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री शंकर झा बाबा ने बताया कि यह सभी अपने-अपने क्षेत्रों के मजबूत कैंडिडेट हैं और मजबूती के साथ अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे और भारी बहुमत से जीत कर लोजपा और भाजपा का सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार हम लगभग सभी सीटों पर भारी बहुमत से जीतेंगे,क्योंकि जनता में नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है ।कोई भी नीतीश कुमार को अब नहीं चाहते सभी लोग युवा बिहारी श्री चिराग पासवान जी को चाहते हैं और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट लागू करवाना चाहते हैं ताकि बिहार सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ सके ।
बिहार में शिक्षा स्वास्थ रोटी मकान सभी को मिल सके यही माननीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी चाहते हैं ।इस मौके पर छात्र लोजपा के जिला अध्यक्ष सुमित झा बाबा जिला महासचिव सूरज झा छात्र नेता सोनू झा छोटू पासवान सोनू पासवान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।