Header Ads Widget

अररिया के वरिष्ठ पत्रकार मुर्शिद रेजा के पुत्र जीशान रजा ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर परचम लहराया



अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट: यदि सफलता की भूख हो तो हरहाल में सफलता मिलती है। अररिया शहर के छात्र जीशान रजा ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर परचम लहराया है। उन्हें नीट में 624 नंबर मिले हैं जबकि एआइआर रैंक दस हजार है। वे पत्रकार मुर्शीद रजा, अंजुम रजा के पुत्र हैं। 

जीशान 10 वीं की पढ़ाई अररिया पब्लिक स्कूल तथा 12 मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया से किया है। जीशान की सफलता पर घर में जश्न का माहौल है। जीशान ने बताया कि बचपन से ही उन्हें डॉक्टर बनने की इच्छा थी। कठिन मेहनत और सही गाइडलाइन से सफलता हासिल की जा सकती है।

 उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा नाना जफीर आलम, भाई जावेद अख्तर, परवेज़ अख्तर को दिया है।