शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:
शेखोपुरसराय प्रखण्ड अंतर्गत सोमवार को सभी आंगनबाड़ी सेविका ने विभिन्न क्षेत्रांतर्गत घर-घर जाकर छः माह के शिशु का अन्नप्राशन कराया गया । इसी क्रम में नीमी पंचायत के मियनबीघा गाँव मे सेविका अर्चना के द्वारा छः माह के शिशु सन्नी कुमार का अन्नप्राशन कराया ।
वहीं मौजूद पिरामल फाउण्डेशन के बीटीओ पप्पू कुमार राय ने हाथों की स्वच्छता के बारे में जानकारी दी एवं खाना बनाने से पहले शिशु को खिलाने से पहले एवं शौचालय के बाद निश्चित रूप से अपने हाथों को साबून से हाथ धोने को कहा। उन्होंने कहा केवल हाथ धोकर बच्चे को डायरिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है ।
छः माह से बड़े शिशु को स्तनपान के साथ उचित मात्रा में घर पर बनने वाले विविध प्रकार के भोजन खिलाना चाहिए ताकि बच्चे का समुचित विकास हो सके। किसी भी बच्चे का प्रथम दो वर्ष पोषण के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है ।
बच्चों के बेहतर पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से हर महीने के 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता है। साथ ही अगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान घर के अन्य सदस्य भी मौजूद थे ।