Header Ads Widget

आंगनवाडी केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन हुआ कुपोषण से लड़ने का हथियार स्तनपान संग पोषक तत्वों से भरपूर ऊपरी आहार



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बरबीघा प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेन्स और मास्क पहनकर किया गया। 

इसी क्रम में पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार, एवं नीरज कुमार ने जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत कन्हौली ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 9 एवं मालदह पंचायत अंतर्गत केंद्र संख्या 71 एवं 69 पर आयोजित अन्नप्राशन दिवस के आयोजन में भाग लिया । 

अन्नप्राशन के दौरान माताओं से बच्चों के सही पोषण एवं विकास के लिए जरूरी पोषक तत्त्व एवं ऊपरी आहार, समाज में बैठे गलत धारणाओं के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। वहीं सेविका माधुरी कुमारी द्वारा बच्चों के छः माह पूरे होने पर मां को स्तनपान के साथ साथ खाद्य विविधता के साथ ऊपरी आहार करवाने पर जोर दिया गया। 

इस मौके पर माधुरी कुमारी के द्वारा कई बच्चे का वजन किया गया । जिसमें मिंटू देवी के बच्ची चंदा कुमारी के उम्र के अनुसार लम्बाई और वजन दोंनो ही कम पाया गया और ग्रोथ चार्ट से मिलाने पर बच्ची कुपोषण के श्रेणी में पाई गई। इस अवसर पर सारो देवी, लक्ष्मी कुमारी, सरस्वती कुमारी, सुलेखा कुमारी, सहायिका दीपो कुमारी उपस्थित थी।