शेखपुरा से सुनिल कुमार की रिपोर्ट :
सोमवार को इस जिला में हो रहे विधान सभा चुनाव के लिए नियुक्त किये गए सामान्य प्रेक्षक रविंद्र एस जगताप ने ईवीएम सीलिंग का निरीक्षण किया ।उन्होंने उपस्थित आर ओ को इस संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिए। राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के समक्ष ई वी एम से मोक पोल भी कराया गया ।
उन्हें कहा कि किसी प्रकार का संशय इस कार्य मे होता है तो तुरंत सूचित करें। ताकि समस्याओं को फौरन दूर किया जा सके।मालूम हो कि आगामी 28 अक्टूबर को जिला के शेखपुरा और बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में मतदान होना निर्धारित है। निरीक्षण के दौरान शेखपुरा सीट के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ निशांत और बरबीघा सीट के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार उपस्थित थे।