शेखपुरा से सुनील कुमार के रिपोर्ट :
बीती रात्रि शहर हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप पँचपुलिया के समीप एक खड़ा ट्रक में पीछे से आ रहे एक बेकाबू ऑटो ने जबर्दस्त ठोकर मार दिया। इस घटना में ऑटो पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गया। जबकि ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दोनो युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया। घटना में घायल दोनो युवकों में 32 वर्षीय टुन्ना ठाकुर मनकौल गांव निवासी बखोरी ठाकुर का दिव्यांग पुत्र है। जबकि दूसरा 33 वर्षीय रूपेश ठाकुर कसार गांव निवासी कमलेश ठाकुर का पुत्र बताया गया है।
दोनो युवक ऑटो लेकर शेखपुरा शहर आ रहे थे। तभी रेलवे गुमटी से पहले शेखपुरा - शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र में घटना घटी। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.