Header Ads Widget

पुराना सरकारी बस स्टैंड से 9 बोतल विदेशी शराब बरामद



शेखपुरा सुनील कुमार की रिपोर्ट :
 उत्पाद विभाग की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित पुराना बस स्टैंड से 9 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार के नेतृत्व में उत्पाद दारोगा अनिल कुमार , मोनू कुमारी के साथ सशस्त्र बलों को बस अड्डा भेजा गया। 

जहां बस स्टैंड के जर्जर भवन के पिछले भाग से एक थैला में रखे इम्पीरियल ब्लू बरामद के नौ बोतल शराब लावारिश अवस्था मे बरामद किया गया। बरामद सभी बोतल में सात सौ पचास एमएल की मात्रा में विदेशी शराब भरा मिला।

उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल कारोबारियों की पहचान की जा रही है। मालूम हो कि इस सरकारी पुराने बस अड्डे में शराबियों और नशेड़ियों का जमावड़ा अक्सर लगा रहता है। यदाकदा पुलिस या उत्पाद विभाग इस स्थान पर छापेमारी करती रहती है। लेकिन फिर भी नशेड़ियों और शरारती तत्वों का कब्जा इस सरकारी बस अड्डे के भवन पर कायम ही है। 

बरामद शराब को जब्त कर अज्ञात के विरूद्ध एक अभियोजन अंकित किया गया है।