शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
प्रखण्ड अंतर्गत नीमी पंचायत के बहिकट्टा गाँव में आँगनवाड़ी केंद्र संख्या-57 पर सेविका पिंकी कुमारी के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया एवं टीकाकरण का आयोजन किया गया ।
इस दौरान मौजूद पिरामल फाउण्डेशन के बीटीओ पप्पू कुमार राय ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा लगातार हर मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके। इसके लिए मौजूद सभी महिलाओं ने शपथ लिया साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिला का टीकाकरण कर दवा वितरण किया गया एवं परिवार नियोजन से जुड़ी स्थायी और अस्थायी उपाय के बारे में जानकारी दी गई ।
हमेशा साबून से हाथ धोने तथा मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा गया। कार्यक्रम के दौरान बीटीओ पप्पू कुमार राय, एएनएम मंजू कुमारी,आशा मिन्टु कुमारी,प्लान इन्डिया के कर्मी कुमार सचिन समेत कई ग्रामीण महिलाएँ मौजूद थी।